भारत का राष्ट्रपति ना सिर्फ राष्ट्र का प्रमुख होता है बल्कि देश की तीनों सेनाओं की कमान भी राष्ट्रपति के हाथ में होती है। जितना महत्वपूर्ण ये पद है, उतनी ही कठिन इस पद पर बैठे व्यक्ति की सुरक्षा होती है। भारत देश में ये महत्वपूर्ण भूमिका Indian Army की सबसे सीनियर रेजिमेंट President's Bodyguard निभाती है। भारत के राष्ट्रपति की सुरक्षा और प्रोटोकॉल से संबंधित सभी जिम्मेदारियां निभाने वाली इस रेजिमेंट पर जनसत्ता की इस रिपोर्ट में डालेंगे एक नज़र